
डॉ भीम राव अम्बेडकर का नाम भारत मे ही नही पूरे वर्ल्ड मे नाम है और जयंती मनाई जाती है बाबा साहेब एक ऐसे इंसान थे जो अपनी फैमिली की फिकर न करते हुए भारत के लिए पूरा जीवन दलितो के हक के लिए जीवन समर्पित कर दिया दलितो के लिए ही नही पूरे भारत के लिए बाबा साहेब ने बिना रखी बंधये ही करोड़ो बहनो की रक्षा की आज अगर बेटिया पद लिख रही है तो उनकी ही देन है वर्ना भारत मे आजादी से पहले बेटियो को पडाया नही जाता था आज पढ़ रही है तो डॉ भीम राव अम्बेडकर की ही देन है
Untitled
